रंका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संजीव ट्रैवल्स नामक यात्री बस में एक पेटी इंजेक्शन बरामद किया गया है. पेटी में करीब 400 एंटी एलर्जी इंजेक्शन (वॉयल) मिला है. बताया गया कि इसका इस्तेमाल नशे के लिए भी हो सकता है. इसका सैंपल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. वहीं बस को थाना में लगा दिया गया है. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि संजीव ट्रैवल्स नामक यात्री बस में एक यात्री नशे का इंजेक्शन लेकर छत्तीसगढ़ रामानुजगंज से झारखंड की ओर जा रहा है. इसके बाद एक टीम गठित कर थाना प्रभारी अनिल नायक पुलिस जवानों के साथ गोदरमाना की ओर गये. तब तक गोदरमाना से आ रही संजीव ट्रेवल्स को भंवरी के पास रोक कर बस को तलाशी ली गयी. इसी क्रम में बस की डिक्की में एक पेटी में उक्त ड्रग्स बरामद किया गया. पुलिस ने जब यात्रियों से पूछा कि यह पेटी किसकी है, तो किसी ने जवाब नहीं दिया. तब पुलिस ने रंका में सभी सवारी को उतार कर बस को थाने में लगा दिया. बस गोदरमाना से मेदिनीनगर के बीच चलती है. इस, मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए इंजेक्शन को जांच के लिए चिकित्सक के पास भेजा है. विदित हो कि चार महीने पूर्व भी गोदरमाना से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है