26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर दिवस पर बड़गड़ में हुई विचार गोष्ठी

मजदूर दिवस पर बड़गड़ में हुई विचार गोष्ठी

बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत कालाखजुरी गांव में मजदूर दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी हुई. इसमें परसवार, बड़गड़ एवं टेहरी पंचायत के सामुदायिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सुनील मिंज ने उपस्थित लोगों को मजदूर दिवस के इतिहास से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में पहले मजदूरों को 15 से 16 घंटे काम करने की मजबूरी थी. इसके विरोध में मजदूरों ने लड़ाई लड़ी तब से मजदूरों से काम करानें की अवधि 8 घंटे तय हुई. तभी से यानी सन 1889 से मजदूरों के सम्मान में हर वर्ष पूरी दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है. मनरेगा सहायता केंद्र टीम के सदस्य फिरोज लकड़ा ने कहा कि हमारे इलाके के अकुशल मजदूर दक्षिण भारत के राज्यों में पलायन कर जाते हैं. क्योंकि वहां उन्हें 600 से 700 रु दैनिक मजदूरी दी जाती है. वहां मजदूरों के कार्य स्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है. बीस सूत्री अध्यक्ष विश्राम बाखला ने कहा कि आज भी काम करने कि चाहत रखनेवाले मजदूरों का मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बना है. जिनका जॉब कार्ड बना है, वे काम कि मांग नहीं करते. उनका जॉब कार्ड ठेकेदारों के यहां पड़ा रहता है. ठेकेदार व बिचौलिये विभाग की मिलीभगत से मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड पर फर्जी प्रविष्ठी कर पैसे निकाल लेते हैं. विचार गोष्ठी को फ्रोकिला तिर्की व आग्रेन केरकेट्टा ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें