मृतका के बेटी की बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज, 11 नामजद.. प्रतिनिधि, धरहरा .. धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव में जमीन विवाद में मंगलवार की देर शाम 65 वर्षीय महिला शांति देवी की हत्या कर दिया. शव को घर में रख कर बाहर से ताला लटका दिया. इस मामले में मृतका की बेटी पूनम देवी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें 11 लोगों को नामजद किया गया है.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह में शांति देवी अपने घर के सामने पड़ोसी के छत के नीचे अपना दीवार दे रही थी. इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट किया. जिसमें शांति देवी घायल हो गयी. परिजनों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया. उसके सिर में कई टाके दिये गये. जब उपचार कराकर शांति देवी लौटी तो पुन: उसकी बेरहमी से पिटाई किया. जिसके बाद उसके उसके घर में ही जमीन पर सुलाकर सभी लोग फरार हो गये. पचरूखी गांव में किराए के मकान में रह रही उसकी बेटी को देर शाम ग्रामीणों द्वारा मारपीट की सूचना दी गयी. जिसके बाद वह मां को देखने घर आयी तो बाहर ताला लटका हुआ था. जब दरवाजा खोलकर अंदर गयी तो मां दरवाजा के पास ही जमीन पर गिरी पड़ी थी. जब उठाने का प्रयास किया तो शरीर में कोई हलचल नहीं थी. क्योंकि पिटाई से उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद उसने धरहरा थाना पुलिस को सूचना दिया. सूचना पर धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.कहते हैं थानाध्यक्ष
धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका की बेटी के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी की गयी है. जिसमें 11 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने एक नामजद चंदन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया अधिक चोट लगने के कारण महिला की मौत होने की संभावना लग रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारण पता चल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है