मशरक.
नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 महादलित बस्ती कतालपुर में पीसीसी सड़क की ढलाई कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों द्वारा बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. हाल ही मे बने इस सड़क का विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के द्वारा बनवाया गया है. इस सड़क का लंबाई लगभग 850 फीट है. जिसका टेंडर लगभग दस लाख रुपया बताया जा रहा है. इस सड़क के ढलाई के संदर्भ में गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की पीसीसी ढलाई डेढ़ से दो इंच तक ही किया गया है. जिससे कई जगह दरारें भी आ गया है. आपको बताते चले कि सड़क पीसीसी ढलाई सरकारी मानक मापदंड के अनुसार छह इंच होना चाहिये. इस सड़क के सन्दर्भ में ग्रामीणो द्वारा एक शिकायत पत्र कार्यपालन पदाधिकारी मशरक को दिया गया है. इस आवेदन के आलोक में सुधीर कुमार सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी मशरक से बात चीत किया गया तो कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल अवश्य किया जायेगा. आपको बताते चले कि पीसीसी सड़क ढलाई कार्य में अनियमितता सिर्फ महा दलित बस्ती कतालपुर में ही नहीं है. बल्कि ऐसे पूर्व में कई सड़क की ढलाई हैं. जिसे जांच करने पर अनियमितता सामने आ सकता है.सड़क के बीचों बीच बने नाला का ढक्कन टूटा
दाउदपुर (मांझी). सड़क के बीच बने नाला की ढक्कन टूट जाने से आये दिन वाहन समेत राहगीरों को काफी कठिनाई होती है. टूटे नाले से गंदे पानी के बहाव में अबतक गांव के कई बच्चे खेल-खेल में गिरकर जख्मी हो गये. वही ग्रामीण सड़क के गांव में तीखे मोड़ और टूटे नाले से बहते गंदे पानी के कारण बड़े हादसे को दावत दे रहा है. उक्त गांव मांझी प्रखंड क्षेत्र आदर्श ग्राम बरेजा के रास्ते अरियांव से लेकर ताजपुर बाजार का है. जहां सड़क पर नाली के बदबूदार पानी लोग त्रस्त है. स्थानीय लोगो का कहना है कि घने आबादी वाला गांव बरेजा, अरियांव और ताजपुर दो ग्रामीण प्रमुख बाजार समेत मुख्यमार्ग से जुड़ा है. जिससे होकर प्रतिदिन लोग अपनी रोजमर्रा की जीवन यापन और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आते-जाते है. ग्रामीण परिवेश में बसने वाले लोगो की परेशानियों से आये दिन जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड पदाधिकारियों तक आते जाते है. जिस पर ध्यान देना मुनासिब नही समझते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है