रेलवे टिकट के साथ दलाल पकड़ाया
भागलपुर . आरपीएफ टीम ने अभियान चलाकर रेलवे टिकट के एक दलाल को पकड़ा. पकड़ाये व्यक्ति का नाम सरफराज आलम है. वह सन्हौला के भगवानपुर गांव का निवासी है. उसके पास 17571 रुपये मूल्य के दो नये व 12 पुराने रेल ई-टिकट जब्त कर दिया. धराये व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गयी है.
भागलपुर . बांका इंटरसिटी से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे अमरपुर निवासी रेलयात्री ज्ञान प्रकाश का मोबाइल ट्रेन में ही छूट गया. स्टेशन पर उतरने के बाद उसने आरपीएफ पोस्ट में इसकी शिकायत की. इसके बाद ट्रेन के एस्कॉर्टिंग प्रभारी एएसआई मिथिलेश कुमार को यह सूचना दी गयी. ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी ने कोच में जाकर बचा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया. सत्यापन के बाद बरामद मोबाइल रेलयात्री को सौेंप दिया गया.
रेलवे स्टेशन परिसर में चला स्वच्छता अभियानभागलपुर . पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन की ओर से मिशन सुधार के तहत स्टेशनों पर बेहतर माहौल बनाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को भागलपुर समेत मालदा, साहिबगंज व जमालपुर स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मियों व एसआइजी की टीम शामिल हुई. रेल कर्मियों ने रेलवे ट्रैक, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, विभिन्न प्लेटफाॅर्म व एप्रोच लाइन से कूड़ा कचरा का संग्रह किया. वहीं आमलोगों को गंदगी नहीं फैलाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है