10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : छोटे पुत्र ने किया प्रेम-विवाह तो दबंगों ने पिता-पुत्र को पेड़ से बांधकर पीटा

112 नंबर की पुलिस पहुंची, तो सभी लोग हुए फरार

जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव में दबंगों ने बंधक बनाकर पिता-पुत्र को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा 112 नंबर की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने बंधक बने पिता-पुत्र को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल खड़सारी गांव निवासी मुशो तांती और उनके पुत्र शिबू तांती ने बताया कि उनके छोटे भाई छोटू कुमार ने बीते 22 अप्रैल 2024 को गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग में शादी कर ली थी. उसके बाद बालिग होने की वजह से कोर्ट द्वारा भी दोनों को एकसाथ रहने की अनुमति दे दी गयी थी. लेकिन पंकज महतो, सुनील महतो व अन्य लोगों द्वारा जबरन उन पर और उनके पिता पर लड़की को लाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी रंजिश में पंकज महतो, सुनील महतो, संजय महतो, रामाशीष महतो, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार, सोभन महतो, राजेन्द्र महतो घर पर आये. दोनों पिता- पुत्र को बंधक बनाकर घर से ले गये. और गांव में ही एक पेड़ में बांध कर पिटाई करने लगे. घटनास्थल पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची, तो सभी लोग फरार हो गये. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

प्रेम प्रसंग में फरार लड़की बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

जमुई.

जिले के खैरा थाना क्षेत्र से बीते 25 अप्रैल को प्रेम-प्रसंग में फरार लड़की को पुलिस ने खैरा बाजार से बरामद किया है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में 164 का बयान कराया गया. बताया जाता है कि बीते 25 अप्रैल को लड़की के पड़ोस में ही एक शादी समारोह था. सभी लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. इसी दौरान प्रेमी-प्रेमिका फरार हो गये. लड़की के परिजन द्वारा अपहरण को लेकर मामला खैरा थाना में दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होते ही पुलिस लड़की की बरामदगी को लेकर छानबीन कर रही थी. इसी दौरान प्रेमी युवक नाबालिग को खैरा इलाके में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस प्रेमी युवक की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें