मोतीहारी. रेलवे ने मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्टेशन के बीच भाया बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज होकर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05219 व 05220 का परिचालन मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच होगा. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 04 व 11 मई को आनंद विहार दिल्ली को रवाना होगी. वही आनंद विहार से 05 व 12 मई को मुज़फ्फरपुर वापस होगी. इस ट्रेन में जनरल कोच 03, शयनयान 10, तृतीय सह द्वितीय एसी 03, द्वितीय एसी – 01, दिव्यांग 02 कोच है. वही दूसरा एसी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05251व 05252 मुजफ्फरपुर से 08 व 15 मई को और आनंद विहार से 09 व 16 मई को मुज़फ्फरपुर वापस होगी. इस ट्रेन में एसी ईकोनॉमी 20, जनरेटर – 02 कोच है. यह दोनों ट्रेन मुजफ्फरपुर से संध्या 6 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 2:15 बजे आनंद विहार पहुँचेगी. वही वापसी में ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से संध्या 4 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई अगले दिन सुबह 11:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बापूधाम मोतिहारी, सगौली, नरकटियागंज बगहा, गोरखपुर, बस्ती गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद व गाजियाबाद स्टेशन पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है