21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा

मांझी पुलिस ने मटियार गांव के समीप सरयू नदी के किनारे मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को मोटरसाइकिल व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

मांझी. लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार मांझी पुलिस अभियान चला रही है. चुनाव क्रियान्वयन के लिए किसी भी साधन द्वारा भारी नगदी, हथियार, शराब या मतदाताओं को प्रलोभन करने के उद्देश्य से अन्य सामग्री की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इसी अभियान के तहत मांझी पुलिस ने मटियार गांव के समीप सरयू नदी के किनारे मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को मोटरसाइकिल व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में ताजपुर गांव निवासी शैलेश सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह कामेश्वर सिंह के पुत्र गोबिंद कुमार सिंह पशुराम साह का पुत्र गणेश कुमार साह तथा नचाप गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र मोहित कुमार सिंह बताया जाता है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार जल मार्ग के अलावा सड़क मार्ग से तस्करी करने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार जो सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि शराब के तस्कर मटियार गांव के समीप सरयू नदी के किनारे बड़ी मात्रा में शराब लेकर मोटरसाइकिल से तस्कर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी. पुलिस को देख सभी तस्कर भागने लगे. सभी तस्करों को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्करों ने शराब से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. तस्करों के द्वारा मोटरसाइकिल से बोरे में बांध कर रखा शराब जब्त किया गया. जब्त शराब की मात्रा 480 लीटर बरामद किया गया. सभी तस्करों के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पुअनि नसीम खा, अखिलेश कुमार, प्र. पुअनि विपुल कुमार, सअनि सुबोध कुमार के अलावा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे.

पुलिस ने टेंपो से 132 लीटर अंग्रेजी शराब को किया जब्त

दिघवारा. थाना क्षेत्र के आमी मोड़ के पास से स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक टेंपो में तह बनाकर ले जा रहे 132 लीटर विदेशी शराब को जब्त करते हुए एक शराब कारोबारी को हिरासत में लिया है. इस संबंध में पुलिस ने थाने में कांड संख्या 131/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार की पहचान जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी रामजी राय के पुत्र नरेश राय के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इन दोनों वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने टेंपू में विशेष रूप से तह बनाकर ले जा रहे विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया है. छापेमारी की टीम में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के अलावे प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह समेत थाना के कई कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें