कदवा थाना क्षेत्र के परभेली ग्राम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 11 परिवारों के घर जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात थाना क्षेत्र के परभेली ग्राम के वार्ड संख्या 13 के 11 परिवारों में क्रमशः मंजूर आलम, मंसूर आलम, नौसाद आलम, कुलसुम खातून पति गुलाम आजाद आलम, मुस्ताक आलम, प्रेम ठाकुर, अरुणा देवी पति विनोद ठाकुर, टुनटुन ठाकुर, पुकेश ठाकुर, सेमा देवी पति स्व जगदीश ठाकुर के घरों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. ग्रामीणों ने फौरन दमकल विभाग को फोन कर बुला लिया. ग्रामीणों की भीड़ आग बुझाने की कोशिश करने लगे. जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक सभी परिवारों के घर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घर में रखा अनाज, कपड़ा, कागजात सहित सारा सामान आग में जल गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आग सिर्फ तन पर पहना हुआ कपड़ा ही बच पाया है. उन्होंने कहा कि आग बिजली के शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी है. अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद ने बताया कि तत्काल सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक एवं डिग्निटी किट मुहैया करवा दिया गया है. घटना स्थल पर पहुंच कर जदयू जिला सचिव अंजार आलम, विजय दास, बीजेपी नेता धर्मेन्द्र नाथ ठाकुर, मनोज मंडल, समिति अवधेश विश्वास, समाजसेवी गौतम यादव ने अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दिया. प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवारों के लिये उचित मुआवजे की मांग किया.
अग्निपीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी
अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के 169 व पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 बलुआ गांव के 9 दुर्गापुर पंचायत के कमरुद्दीन टोला गांव के पांच एवं किसानपुर पंचायत के गारद टोला में सात अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी स्तर पर प्रशासन के ओर से पॉलीथिन शीट एवं किट वितरण किया गया. रविवार की देर रात बबला बन्ना गांव में भीषण अगलगी की घटना में 169 परिवारों का घर जल गये थे. सोमवार को कमरुद्दीन टोला में पांच एवं गारद टोला सात तथा मंगलवार को बलुआ गांव में नौ परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि बताया कि भवानीपुर खट्टी पंचायत के बबला बना गांव के 169 एवं कमरुद्दीन टोला गांव के पांच व किशनपुर पंचायत के गारद टोला गांव के बलुआ गांव नौ अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल पॉलीथिन उपलब्ध करा दिया गया था. गुरुवार को उपरोक्त सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच एक किट वितरण किया गया. जिसमें बाल्टी, जग सर्फ, साबुन, तेल, मसाला, साड़ी सहित अन्य सामग्री वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में आपदा कोष से मिलने वाली राशि भेज दिया जायेगा. उधर समाजसेवी मोईन आलम ने निजी कोष से बलुआ गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन वितरण है. मोईन आलम ने बताया कि 22 अग्नि पीड़ितों के बीच सुख राशन का वितरण किया गया है. मौके पर पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के मुखिया तारीक अनवर, भवानीपुर खट्टी पंचायत के मुखिया तपन मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर उर्फ अंग्रेज भाई, राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है