एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान अलग-अलग संघ के द्वारा मजदूरों के हक व अधिकार को लेकर संकल्प दिलाया गया. कई जगहों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया. इसी क्रम में बुधवार की अहले सुबह नगर निगम कर्मचारी संघ की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसका नेतृत्व कटिहार नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार, संघ के संरक्षक सह सहायक अभियंता अमर कुमार झा, उपाध्यक्ष कुर्रा मल्लिक ने किया. प्रभात फेरी निगम कार्यालय से निकलकर बाटा चौक होते हुए गर्ल्स स्कूल रोड होते हुए विनोदपुर के रास्ते निगम कार्यालय में सम्पन्न कराया गया. इस दौरान आसपास के लोगों व दुकानदारों को मजदूर दिवस को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की. संघ के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार व संरक्षक अमर झा ने मजदूरों के हक हकूक को लेकर एकजुट होने की अपील की. उनलोगों ने शहर को स्वच्छ रखने को लेकर संकल्प दिलाया गया. साथ ही इस ओर मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया गया. मजदूर दिवस पर कमियों ने हाथ में बैनर, पोस्टर व कई तरह के स्लोगन लिये शहर का भ्रमण कर गगन भेदी नारे लगाये.
तीन सौ कमियों के बीच उपलब्ध कराया गया फ्रूटी
प्रभातफेरी के बाद शामिल तीन सौ महिला व पुरुष कमियों के बीच अध्यक्ष व संरक्षक द्वारा फ्रूटी का डब्बा वितरण किया गया,शहर को साफ सुथरा रखने के लिए मिलजुल कर कार्य करने पर बल दिया गया, इस अवसर पर आईटी सेल के रामकुमार भारती, अभिषेक कुमार ऊर्फ जिम्मी,आदित्य झा, आदित्य कुमार हरी लाल,काली चरण पासवान्,बबलू मल्लिक के अलावा अन्य महिला व पुरुष कमी मौजूद थे,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है