हसनगंज प्रखंड के ढेरुआ पंचायत के खरबन्ना गांव के तोसिब रजा पिता सलाल का पोल्ट्री फार्म में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते शेड की तीन तिहाई हिस्सा जलकर राख हो गया. आगलगी की हो-हल्ला पर ग्रामीण मौके पर पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सबकुछ जलकर बर्बाद हो चुका था. पीड़ित ने बताया कि आग कैसे लगी इसकि वजह मालूम नहीं चल सका है. पोल्ट्री फार्म जलकर राख होने से लाखों का नुकसान हो गया.
मनिहारी के नवाबगंज में आठ घर जले, एक युवक घायल
मनिहारी के नवाबगंज में अगलगी की घटना में आठ परिवारों के घर गुरुवार को जल गये. इस घटना में एक युवक गोलू भी घायल हो गया. इलाज अस्पताल में किया गया. इस घटना में शबनम देवी, अनिल कुमार सिंह, अनीता देवी, सावित्री देवी, आंचल कुमारी, छोटेलाल सिंह, चन्द्रावती देवी, तेतरी देवी के घर जले है. सीओ निहारिका ने बताया कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दी जा रही है.
अमदाबाद के विभिन्न गांवों के अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष
पीछले दिनों अगलगी की घटना से अमदाबाद में लगभग 300 घरों के जलने का अनुमान है. इस कांड में बाबुल बन्ना गांव पूरी तरह से जलकर राख हो गया. जिसमें लगभग 269 घर जले है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव उक्त प्रखंड के सभी अग्निपीडित गांवों का दौर कर लोगों से मिलते हुए उन्हें भरोसा दिलाया की जल्द से जल्द आपदा विभाग से मिलने वाली राहत राशि एवं अन्य सामाग्री की आपूर्ति करायी जायेगी. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी से दूरभाष बात करते हुए यहां की स्थिति को अवगत कराते हुए राहत समाग्री सामुदायिक किचन चापकाल, मेडिकल कैंप एवं जरूरत के सामान उपलब्ध कराने की मांग किया. इस मौके पर कांग्रेसी नेता निरंजन यादव, अब्दुल मन्नान, मिलन यादव, अब्दुल वहाब, इंतियाजुल, प्रखण्ड अध्यक्ष युधिष्ठिर मण्डल दर्जनों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि साथ मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है