रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के टेनिस स्टेडियम में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जूनियर बालक नेशनल व जूनियर बालिका नेशनल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को इसके प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गये. बालिका वर्ग के डबल्स में वेस्ट बंगाल की सौम्या चटर्जी व गुजरात की देवांशी की जोड़ी ने तमिलनाडु की स्लोका व सामिथ्या को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के धीरज रेड्डी व कर्नाटक के प्रकाश ने महाराष्ट्र के पार्थ व अनर्व को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं सिंगल्स में महाराष्ट्र के स्वराज ने कर्नाटक के अभ्रादीप को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं महाराष्ट्र के पार्थ ने शौर्य को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे, जबकि यूपी की शगुन कुमारी ने महाराष्ट्र की श्रुति को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सेमीफाइनल के दो मैच और बालिका वर्ग के सिंगल व डबल्स फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है