पिपरवार
खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़ मोड़ के निकट बुधवार की शाम करीब सात बजे एक अनियंत्रित कार (जेएच 01इपी 3826) ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक (जेएच 01एसी 7124) में टक्कर मार दी.कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाइक को घसीटती हुई कुछ दूर एक होटल में जा घुसी. इस दुर्घटना में पिपरवार मैगजीन में तैनात होमगार्ड जवान पंकज कुमार (33) समेत उसकी पत्नी गुड़िया देवी (31), पुत्र राजदीप कुमार (09) व बेटी शालिनी कुमारी (07) की मौत हो गयी. वहीं, बड़ा बेटा दीपराज कुमार (11) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. होमगार्ड का जवान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि पंकज अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से सपरिवार बाजार आया था. वह चिरैयाटांड़ स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सामने से उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दुर्घटनास्थल पर ही उसकी पत्नी व बेटी की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया, पर वह किसी तरह भाग निकला. लोगों ने तुरंत पंकज और उसके दोनों बेटों को बचरा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पंकज कुमार व बेटा राजदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसका बड़ा बेटा दीपराज को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया. दुर्घटना के बाद भेलावाटांड़ चौक पर लोगों की भीड़ जुट गयी. गुस्साये लाेगों ने रोड जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही खलारी व पिपरवार पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. मृतकों के परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद देर रात खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह की पहल पर समझौता वार्ता हुआ. वार्ता में ट्रांसपोर्टरों ने मृतक परिवार को चार लाख रुपये मदद का आश्वासन दिया. अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार नकद दिये गये. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुए, तब शवों को उठाया गया. इधर, गुरुवार सुबह पुलिस बचरा अस्पताल पहुंच कर दो अन्य शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एक साथ रिम्स भेज दिया. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक रंजन व जिला अध्यक्ष गौतम तिवारी ने सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है