गिद्दी (हजारीबाग). डाड़ी बीडीओ सुशांत कुमार मुखर्जी ने रैलीगढ़ा, गिद्दी, बसकुदरा व हेसालौंग के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों में कुछ कमियां पायी. उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर जीपीएस अजीत तिवारी, प्रभुनारायण सिंह, लाल बहादुर महथा, अकरम खुर्शीद उपस्थित थे. उधर, लोकसभा चुनाव को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सुशांत कुमार मुखर्जी ने की. बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची उपलब्ध करायी गयी. तीन मई से सभी मतदाताओं के बीच इसे वितरण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अजीत तिवारी, देवेंद्र कुमार उपस्थित थे. उधर, मांडू. लोकसभा चुनाव को लेकर मांडू प्रखंड मुख्यालय सभागार में मांडू प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगाड़ी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अंचल अधिकारी मुदस्सर नजर मंसूरी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित बीएलओ एवं पंचायत सेवक जनसेवक ने भाग लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी ने चुनाव को लेकर निर्देश दिया. उधर दुलमी में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र का चुनावी दौरा किया. उन्होंने जमीरा, उसरा, सोसो, इचातू, जामसिंह, दुलमी, पोटमदगा, कुल्ही, उरबा, बयांग में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को लोगों को बताया. मौके पर ब्रह्मदेव महतो, प्रवीण मेहता, इंद्रदेव साव, पंकज महतो, सुरेश पटेल, मीना देवी, नरेश साव, जनार्दन पांडेय, बाल्मिकी पहान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है