19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए इंटक संघर्षशील : अजय

संगठन ने मजदूरों को किया सम्मानित

बोकारो. बोकारो जिला इंटक की ओर से सेक्टर -01 में मजदूर दिवस मनाया गया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने किया. इस दौरान मजदूरों को सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मजदूर ही इस देश के शिल्पकार है. देश को आगे बढ़ाने में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए उनका सम्मान होना जरूरी है. इंटक हमेशा मजदूरों को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए संघर्षशील है. मौके पर सचिव राम विनोद सिंह, मनोज चौधरी, अजीम अंसारी, महानगर अध्यक्ष बंकिम सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार उपाध्याय, रामा शंकर सिंह, दिनेश कुमार, अर्जुन प्रसाद, एसआरपी सिंह, एचएन सिंह, बासुदेव साव, उमेश प्रसाद, सुरेश राम, एसएन सिंह, एएन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बीच चला जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की ओर से बुधवार को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. नेतृत्व प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो अनिल कुमार मिश्रा ने किया. इस दौरान चास प्रखंड कार्यालय नगर निगम व धर्मशाला मोड़ चास में मजदूरों के बीच कार्यशाला हुआ. इसमें मजदूरों को उनके अधिकारों, श्रमिक निबंधन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रदत नि:शुल्क विधिक सहायता, जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के साथ पीएलभी उपस्थित रहे. ये जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव ने दी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें