गोड्डा में एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर माले की ओर से स्थानीय मूलर्स टैंक पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. आयोजित सभा में आये गांवों से मजदूर एवं किसान शामिल हुए. दौरान माले के वरिष्ठ नेता अरुण सहाय ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक मई का दिन मजदूरों के लिए ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि आज के ही दिन मजदूरों को 14 घंटे काम करने से मुक्ति मिली और तभी से मजदूरों को आठ घंटे ही काम करने की आजादी मिली. परंतु वर्तमान बीजेपी सरकार मजदूरों के अधिकारों का हनन करते कर रही है. पूरे सेक्टर में कॉरपोरेट हावी है. मजदूर व कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. बताया कि आज फिर से उन्हें 12 घंटा काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं. बताया कि इस दौर में लोकतंत्र का महापर्व का आयोजन हो रहा है और इसमें सभी किसान मजदूर अपने हक और अधिकार का हनन करने वाले को सबक सिखाने का काम करेंगे. साथ ही साथ माले नेताओं ने मजदूर किसानों से जुड़ी तीन प्रमुख मांग बासगीत का पर्चा, किसान सममान, बिना कमीशन आवास योजना का लाभ एवं सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को अविलंब गरीबों को दिलाने को लेकर लड़ाई लड़ेगा. बताया कि इसके लिए जिले के सभी वामदलों का जुटान सात मई की शाम के पांच बजे होगा. इसमें प्रमुख रूप से आने वाले चुनाव व राजमहल परियोजना में चल रहे गतिरोध पर विचार करने की योजना बनायी जायेगी. मौके पर काफी संख्या में सीपीआइ एमएल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिला मंत्री कॉ रामदास साह, विशाल मंडल, चतुरी मांझी, सफीक आलम, सुरेंद्र सोरेन, गौरी देवी, काली देवी, सीमा देवी, आशुतोष राय, छोटेलाल, रामप्रवेश आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है