लोकसभा सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मेहरमा सीओ अभिनव कुमार मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी द्वारा देशी शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना पर बुद्धासन गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी करीब दस घरों में की गयी. सभी घर में देसी शराब बनाने को लेकर जावा महुआ को टीन में डाला गया था. इस दौरान करीब 400 किग्रा जावा महुआ को नष्ट किया गया. बता दें कि बुद्धासन के अलावे इटहरी गांव में देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती है. इस गांव में न सिर्फ पियक्कड़ों का जमावड़ा होता है, बल्कि गांव बॉर्डर पर होने के कारण देसी शराब व्यवसायी द्वारा बिहार में भी सैकड़ों लीटर प्रत्येक दिन शराब का व्यवसाय किया जाता है. कुछ दिनों पूर्व बुद्धासन संथाली टोला में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी थी और मारपीट का भी मामला सामने आया था. इसमें जिला व प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा शराब नहीं बनाने का निर्देश दिया गया था. मगर समझाने के बावजूद लोग अपने कारनामे के बाज नहीं आ रहे थे. देसी शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर सीओ व थाना प्रभारी द्वारा बुद्धासन गांव में सघन छापेमारी की गयी और जरीब 400 किग्रा जावा महुआ को नष्ट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है