वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्नातक(यूजी) चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम एवं वोकेशनल प्रोग्राम की नामांकन प्रकिया तीन मई से प्रारंभ हो रही है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई है. इसमें साइंस / आर्ट्स / कॉमर्स के रेग्युलर कोर्स जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जूलोजी, बॉटनी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, उड़िया, बंगला, संस्कृत, संगीत, मनोविज्ञान, तथा कॉमर्स में एडमिशन होंगे. वोकेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए , बायोटेक, मास कॉम एवं सीएनडी के नामांकन की प्रक्रिया भी चांसलर पोर्टल पर ही होंगे. जिन छात्राओं को ऑनलाइन स्नातक (यूजी ) फार्म (सत्र 2024 -2025 ) भरने में किसी प्रकार की समस्या हो तो उनके लिए बिष्टुपुर कैम्पस में ऑनलाइन सेक्शन और डी एस डब्ल्यू कार्यालय में हेल्प डेस्क की सुविधा दी गयी है. ताकि छात्राएं आसानी से फार्म भर सके. स्नातकोत्तर (पीजी) रेग्युलर तथा वोकेशनल में एडमिशन की प्रक्रिया 5 मई 2024 से प्रारंभ होंगी. यूजी की कक्षाएं बिष्टुपुर कैंपस में ही संचालित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है