14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: शहर में पानी की परेशानी को दूर करने वाली योजना जलापूर्ति फेज-01 होगी बंद

शहर में जलसंकट दूर करने के लिए चल रही जलापूर्ति फेज वन को बंद किया जा रहा है. इस योजना के अधूरे कार्यों को अमृत-2 योजना से पूरी की जायेगी.

Water supply phase-01 will be closed शहर में जलसंकट दूर करने के लिए चल रही जलापूर्ति फेज वन को बंद किया जा रहा है. इस योजना के अधूरे कार्यों को अमृत-2 योजना से पूरी की जायेगी. भागलपुर. शहर में पानी की परेशानी को दूर करने वाली जलापूर्ति फेज-01 योजना बंद होने जा रही है. इसके अधूरे कार्यों को अमृत-2 योजना से अब पूरी की जायेगी. ऐसे भी यह योजना 11 साल बाद भी अधूरी है. कभी काम होता है, तो कभी नहीं. अक्सर बंद रहता है. यह एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्तपोषित योजना है, जिससे हाथ खींच लेने पर राज्य मद से इसको पूरी की जा रही है. जलापूर्ति योजना फेज-01 को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) बंद करने जा रहा है. इस योजना को बंद करने की शुरूआत शहर के तीन ओवरहेड टैंक (जलमीनार) के निर्माण योजना को ड्राॅप करने के फैसले के साथ कर दी गयी है. वहीं, अमृत-2 योजना के तहत बुडको ने करीब 256 करोड़ रुपये की लागत से शहर में जलापूर्ति संबंधी योजना तैयार की है. यह योजना शहर के विस्तारित इलाकों में पानी की पाइपलाइन बिछाने के साथ जलापूर्ति संबंधी है. बुडको के अनुसार जलापूर्ति योजना फेज-01 को काफी वर्ष हो चुके हैं. इनमें कुछ काम अब भी बचे रह गए हैं. इनमें तीन जलमीनारों का निर्माण शामिल है. चिह्नित स्थान की भूमि पर अड़चन की वजह से इन्हें नहीं बनाने का निर्णय लिया गया है. इन सब वजहों से फेज-01 को बंद कर अमृत-2 योजना से पूरा कराने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए हाउस होल्ड का सर्वे चल रहा है. सर्वे रिपोर्ट पर एस्टिमेट तैयार कर टेंडर किया जायेगा. बोरिंग का पाइप बढ़ाकर दूर किया पानी नहीं मिलने की शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुर लगातार लोगों से मिल रही जलसंकट की शिकायत को दूर करने में नगर निगम की जलकल शाखा लगा है. वह डीप बोरिंग और प्याऊ में पाइप बढ़ाकर जलसंकट की समस्या को दूर कर रहा है. गुरुवार को वार्ड संख्या 43 में मढ़वा स्थान के प्याऊ का पाइप बढ़ा कर पानी की परेशानी का हल किया. यही नहीं, वार्ड संख्या चार के बाबू टोला से शिकायत मिली थी कि डीप बोरिंग का पानी कई घरों को नहीं मिल रही है. इस वजह से जलसंकट गहरा गया है. जलकल शाखा की टीम पहुंचकर बाबू टोला के डीप बोरिंग का पाइप बढ़ाया और इसके बाद लोगों की शिकायत दूर हो गयी. वार्ड संख्या-5 के कुंडी टोला से भी मिली शिकायत पर वहां के प्याऊ का पाइप बढ़ाने का काम किया गया. जलकल शाखा के अनुसार रोजाना दो-तीन प्याऊ व डीप बोरिंग का पाइपलाइन बढ़ाकर पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें