परबत्ता. सेवानिवृत्त शिक्षक से गुरुवार को उचक्कों ने 40 हजार रुपये छीन लिया. जानकारी के अनुसार डूमरिया बुजुर्ग निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग कपिल देव चौधरी (पिता स्वर्गीय महावीर चौधरी) स्थानीय यूनियन बैंक की शाखा से पेंशन की राशि 40 हजार रुपया निकालकर थैला में रख घर जा रहे थे. कंधे पर रुपये से भरा थैला लेकर घर जाने के क्रम में हटिया के समीप इ- रिक्शा से गांव में पहुंचे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और कंधे में टंगा थैला छीनकर भाग गया. बुजुर्ग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बाइक सवार भाग गया. बताया गया कि थैलै में रुपए के अलावा पेंशन से संबंधित सभी दस्तावेज, बैंक पासबुक समेत अन्य कई जरूरी कागजात थे. इधर, पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर मामले की जांच की. . बैंक सहित परबत्ता बाजार के कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द संदिग्ध को पकड़ लिया जाएगा.
स्कूल का ताला तोड़कर चार बोरा चावल चोरी
चौथम. प्रखंड क्षेत्र के रोहियार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कात्यायनी स्थान बंगलिया की ताला तोड़कर चार बोरा चावल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. बीते बुधवार की रात विद्यालय का ताला तोड़कर कमरा में रखे चार बोरा चावल सहित 13 एफएलएन बैग का चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेशचंद्र भारती ने कहा की सुबह में रसोइया द्वारा फोन कर जानकारी दिया गया की. प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल पहुंचने पर कमरा में रखे चार बोरा चावल गायब था. उसके बाद बच्चों का 13 पीस बैग भी गायब मिला. बताया कि मानसी पुलिस से चोरी की शिकायत की गयी है. मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय ने कहा कि आवेदन मिला है. आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है