29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद पुलिस ने जब्त की 215 लीटर शराब

उत्पाद पुलिस ने जब्त की 215 लीटर शराब

लखीसराय. उत्पाद थाना की पुलिस ने विगत दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर एक शराब तस्करों सहित 11 शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि बुधवार एक मई को हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव से स्व बोधन चौधरी के पुत्र मतलू चौधरी को शराब के नशे में रहने के साथ-साथ उसके पास से पांच लीटर देसी शराब भी बरामद होने से गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रेमडीहा गांव से ही स्व रामेश्वर पासवान के पुत्र महेंद्र पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के झिंझरिया पुल के पास से पचना रोड संसार पोखर वार्ड नंबर 17 निवासी शंभु राम के पुत्र मुकेश राम को, तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ चेक पोस्ट से जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मुनीमहडर निवासी नरेश यादव के पुत्र दीपू कुमार यादव को, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी विजय मांझी के पुत्र राजेश मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. वहीं गुरुवार को किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक से पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 210 लीटर शराब के साथ दो बाइक बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व उपरोक्त शराब के चार तस्कर फरार हो गये. जिनमें से सिंहचक वार्ड नंबर नौ निवासी सुबोध यादव के पुत्र लालू यादव उर्फ लोला यादव, प्रमोद यादव के पुत्र निरंजन कुमार तथा वार्ड नंबर आठ निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र दिलखुश कुमार व पटना जिला के घोसबरी निवासी सह हाल मोकाम सिंहचक वार्ड नंबर आठ निवासी सकलदेव यादव के पुत्र सोनू कुमार फरार होने में कामयाब रहे. इसके साथ ही टाउन थाना क्षेत्र के झिंझरिया पुल के पास से शराब के नशे में अमहरा थाना क्षेत्र निवासी बोढ़न महतो के पुत्र ब्रजेश कुमार, तिलोखर निवासी बुधन महतो के पुत्र रंजन कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी रियाज के पुत्र मेराज को गिरफ्तार किया गया है. जबकि चानन थाना क्षेत्र के भंडार मोड़ से तेतरहाट वार्ड नंबर छह निवासी अशो यादव के पुत्र बबलू यादव, भंडार गांव निवासी देवकी राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार, सिंघेश्वर बिंदके पुत्र सूरज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सूरज कुमार दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें