18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानों पर छूट का बोर्ड लगाने से भ्रम की स्थिति

जिले में खुदरा दवा दुकानदारों द्वारा 20 से 25 प्रतिशत छूट का बोर्ड लगाने से ग्राहक भ्रमित हो रहें हैं.दवा कंपनियां ड्रग विभाग के नियमों से अनुसार केवल 16 से 20 फीसदी छूट देती है.

किशनगंज.जिले में खुदरा दवा दुकानदारों द्वारा 20 से 25 प्रतिशत छूट का बोर्ड लगाने से ग्राहक भ्रमित हो रहें हैं.दवा कंपनियां ड्रग विभाग के नियमों से अनुसार केवल 16 से 20 फीसदी छूट देती है.खुदरा दुकानदार 20 से 25 फीसदी छूट देने का प्रचार करना छोटे दुकानदारों के कारोबार को प्रभावित कर रहा हैं.आरोप है की 20 से 25 फीसदी छूट देने वाले दुकानदार या तो अपना मुनाफा नहीं ले रहें हैं या फिर वैकल्पिक दवाएं ग्राहकों को दे रहें हैं.अधिक छूट से भ्रम की स्थिति बन रही है.किशनगंज दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर एवं सचिव सह सदस्य एआईओसीडी जंगी प्रसाद दास ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के छूट से छोटे दवा कारोबारी पुरी तरह से प्रभावित हो रहें हैं उनके लिए रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है.इस संबंध में बीसीडीए को अवगत कराया गया है.चुनावी प्रक्रिया के समाप्ति के बाद राज्य औषधि विभाग पटना को भी इससे अवगत कराया जायेगा ताकि दवा कारोबार और कारोबारियों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें