– सूरज हत्याकांड का आरोपित 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
प्रतिनिधि, नवगछिया.
सूरज हत्याकांड के आरोपित पकरा निवासी पंकज कुमार सिंह को महज 24 घंटे के अंदर नवगछिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि मृतक सूरज कुमार एवं उसकी पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग था. वे इस रिश्ते से नाराज थे. इस कारण 1.5 लाख रुपये की सुपरी देकर हत्या करा दी. मृतक सूरज की प्रेमिका से भी पूछताछ की गयी, तो उसने भी अपने एवं सूरज के बीच प्रेम-प्रसंग की बात को स्वीकार किया और बताया कि हमारे परिजन लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे. मृतक सूरज का भी आपराधिक इतिहास रहा है.पकरा गांव से पकड़ा गया हत्याकांड का आरोपित
गिरफ्तार आरोपित पकरा निवासी पंकज कुमार सिंह है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि पुलिस को इजरा बहियार में सूरज कुमार को गोली मार कर हत्या कर देने की सूचना मिली थी. एसपी एवं एसडीपीओ ओम प्रकाश ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया. मृतक की बहन सोनी सोनाली के आवेदन के आधार पर दो नामजद एवं अज्ञात को आरोपित बनाया. कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी दल में नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, अनि संतोष शर्मा तथा डीआइयू की टीम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है