24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाजपत पार्क में कंस्ट्रक्शन के लिए रखे सामान चोरी, केस दर्ज

लाजपत पार्क में चल रहे वाटर टॉवर निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी का सामान चोरी हो गया.

लाजपत पार्क में चल रहे वाटर टॉवर निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी का सामान चोरी हो गया. इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर मुंगेर निवासी प्रणव प्रकाश ने जोगसर थाना में आवेदन देकर पूर्व सिक्योरिटी गार्ड मृत्युंजय मिश्रा और उसके सहयोगियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पूर्व गार्ड के क्रिया कलापों से परेशान होकर उन्होंने उसे निकाल दिया था. इसके बावजूद आरोपित उसी कंपनी का गार्ड बताकर साइट पर आता जाता था. मृत्युंजय ने इसी का फायदा उठाकर सेंट्रिंग और मशीन जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये थी उसे चोरी कर लिया.

मॉर्निंग कोर्ट नहीं चलाने को लेकर दिया आवेदन

जिला व्यवहार न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित डीबीए को आवेदन देकर मॉर्निंग कोर्ट व्यवस्था नहीं लागू करने को लेकर आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अधिकांश कोर्ट रूम में एसी की व्यवस्था हो चुकी है. वहीं दोपहर 12 बजे जब धूप चरम पर रहती है उस वक्त वकीलों और मुवक्किलों को घर जाना पड़ता है. उस वक्त लू लगने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में मॉर्निंग कोर्ट लागू करना ठीक नहीं है. दिये गये आवेदन में संदीप झा, चंद्र शेखर झा, मो रमजानी अली, मृत्युंजय कुशवाहा सहित कुल 83 अधिवक्ताओं ने अपना हस्ताक्षर किया है.

विदेशी शराब बरामद

आरपीएफ टीम ने गुरुवार को साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से लावारिस हालत में बोरे में रखा 48 बोतल शराब बरामद किया. शराब से भरा हुआ बोरा जेनरल कोच के शौचालय के पास रखा था. लावारिस के रूप में जब्त कर लिया गया. मामले की सूचना आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग भागलपुर को दी गयी. जब्त सामान की कुल कीमत 13520 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें