24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया मतदाता जागरूकता रैली को रवाना

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित कराने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा पहुंचे.

पूसा : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित कराने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी समस्तीपुर योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा पहुंचे. जहां उपस्थित प्रशिक्षुओं एवं व्याख्याताओं को मतदाता जागरूकता से जुड़ी शपथ दिलायी. इस अवसर पर डीएम ने व्याख्याता एवं प्रशिक्षुओं से कहा कि वे खासकर नये मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करें. वहीं प्रखंड कार्यालय के समक्ष से बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी, जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया. रैली के दौरान छात्राओं ने पहले मतदान फिर जलपान, वोट करें देश गढ़े व अन्य श्लोगन के नारा लगा कर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने वहां उपस्थित आशा व आंगनबाड़ी सेविका को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मत प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान से जुड़े सभी तरह के पहचान दस्तावेज की जानकारी होनी चाहिये. बाद में जिलाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के पंचायत देवपार, हरपुर आदि से जुड़े कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. जिस दौरान उन्होंने मतदाताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिये प्रखंड से जुड़े पदाधिकारियों को कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर अंचलाधिकारी पल्लवी,प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, डायट प्राचार्य आकांक्षा , अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुनम कुमारी, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

सुस्त मतदाताओं को मतदान कराने ले जाएंगे वोलेंटियर:विद्यापतिनगर:

प्रखंड में संसदीय चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चौदह पंचायत में 107 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल मतदाता की संख्या एक लाख छह हजार छह सौ इकहत्तर है. इसमें महिला मतदाता 50544 एवं पुरुष की संख्या 56127 है. पचासी वर्ष से अधिक आयु के वोटर छह सौ सत्रह हैं. वहीं दिव्यांग मतदाता आठ सौ सत्तर हैं. ऐसे मतदाता के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी. इनमें व्हील चेयर सहित वॉलेंटियर ऐसे मतदाता के लिए सहारा बनेंगे. खास बात है कि वैसे मतदाता जो मतदान के लिए सुस्त दिखेंगे उन्हें मतदान केंद्र के वॉलेंटियर घर से बूथ तक उठा ले जाएंगे. इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, जीविका दीदी व शिक्षिकाओं को जिम्मा सौंपा गया है. प्रखंड मुख्यालय के निकट आदर्श मध्य विद्यालय मऊ बाजिदपुर को नोडल मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया है. इसमें दो मतदान केंद्र हैं. यहां बुनियादी सुविधाओं के साथ रंग रोगन व फर्श पर कालीन एवं परिसर में शेड वोटर के लिए मन भावन होगा. पहली बार चौवन बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा बहाल की गयी है. एक सौ सात केंद्र में 63 अतिसंवेदनशील व 44 को संवेदनशील बताया गया है. 13 मतदान केंद्र क्रिटिकल घोषित है. इसमें शेरपुर दियारा,मिर्जापुर गंज एवं बाजिदपुर के बूथ शामिल हैं. जहां गड़बड़ी की आशंका को लेकर विशेष चौकसी रहेगी. तीन विद्यालय को सीपीएमएफ सेंटर बनाया गया है. यहां केंद्रीय बलों के लिए आवासन की व्यवस्था होगी. ऐसे विद्यालय में विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्तर व दक्षिण एवं उच्च विद्यालय शेरपुर का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें