खुटौना. लौकहा थाना क्षेत्र के पिपराही नटवा टोल के पास एनएच 104 पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही अग्निशमन गाड़ी ने 25 वर्षीय गर्भवती महिला को ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मो. शहजाद की पत्नी नजबूलिया खातून अपने बच्चों के लिए दूध लाने घर से निकली थीं. एनएच 104 पर पहुंचते ही तेज रफ्तार आ रही अग्निशमन की गाड़ी ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि मृतिका नजबूलिया खातून गर्भवती थीं. ठोकर मारकर भगा रही अग्निशमन गाड़ी को पिपराही नटवा टोल के ही दो व्यक्ति मो. अताबूल और मो. सुल्तान बाइक से गाड़ी को पकड़ने के लिए पीछा किया. लौकही के झौहरी के निकट बाइक सवार ने ओवरटेक कर अग्निशमन गाड़ी के चालक को घेरने की कोशिश की. लेकिन चालक ने बाइक सवार को भी ठोकर मारकर गाड़ी को लौकही थाना में खड़ा कर कहीं अन्यत्र छुप गया. लोगों ने दोनों बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दिया. इधर, पिपराही चौक पर आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर टायर जलाकर व बांस बल्ला से घेर कर आवागमन बाधित कर दिया. घंटों तक सड़क जाम रहने से राहगीरों व वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. लौकहा, खुटौना, ललमनियां एवं लौकही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया. ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं थे. लेकिन सीओ विजय प्रकाश ने सरकारी सहायता राशि देने का आश्वासन दिया. फिर ग्रामीणों ने जाम हटाया. अग्निशमन गाड़ी चालक का नाम सिद्धार्थ बताया गया है. मृतिका के परिजन ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जाम हटते ही थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है