15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों ने बेहोश कर ट्रक लूटा

नौबतपुर. मंगलवार सुबह बिहटा-सरमेरा पथ 78 पर पुलिस को दो युवकों के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी.

नौबतपुर. मंगलवार सुबह बिहटा-सरमेरा पथ 78 पर पुलिस को दो युवकों के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी. इनमें से एक की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरे को एम्स में भर्ती कराया गया था. बुधवार सुबह उसे होश आ गया और उसने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. युवक ने अपना नाम मो रागिब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. रागिब ने बताया कि वह अपने बड़े भाई मोहम्मद मजीद के साथ ट्रक पर गाजियाबाद बॉर्डर से सामान लोड कर पटना के लिए चला था. पटना आकर उन्होंने लेनदेन पूरा किया. रविवार को इमरान नाम के व्यक्ति से दोनों भाई की मुलाकात हुई. इमरान ने उनसे दानापुर आर्मी कैंट से गाजियाबाद सामान ले जाने के लिए भाड़ा तय किया. सोमवार शाम 7 बजे इमरान ने दोनों को ट्रक के साथ महिंद्रा शोरूम के पास बुलाया. मगर रात हो जाने का हवाला देकर आर्मी कैंट नहीं ले गया. इसके बाद तीनों ने ट्रक में फोरलेन सड़क के पास खाना खाया. इमरान पास से जूस की बोतल लेकर आया और दोनों भाई को पीने के लिए दिया. जूस पीकर राजिब और मजीद बेहोश हो गये. बुधवार को राजिब को एम्स में होश आया तो उसे जानकारी हुई की उसके भाई की मौत हो गयी है. उसने पुलिस को बताया कि उसका ट्रक भी गायब है. इमरान दोनों भाई से ट्रक, 28000 नकद और दोनों का मोबाइल लेकर फरार हो गया है. पुलिस को इस मामले में नामजद प्राथमिकी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें