26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों ने रुपये के बंटवारा में गोली मार की थी हत्या, दो भाई गिरफ्तार

पटना सिटी. अवैध धंधे में कमाये गये रुपये के बंटवारा को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने ही बंटी उर्फ विक्की की गोली मार हत्या कर दी थी.

पटना सिटी. अवैध धंधे में कमाये गये रुपये के बंटवारा को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने ही बंटी उर्फ विक्की की गोली मार हत्या कर दी थी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरे में भर कर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर में रामपुर देवी स्थान पर डाल दिया था. पुलिस ने छह अप्रैल को बोरे में बंद अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने खोजबीन आरंभ की. इस मामले में हत्या में शामिल दो को गिरफ्तार किया, तो शव को ठिकाने लगाने में उपयोग की गयी बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया. एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि नाले में मिले अज्ञात शव के हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित हुई. थानाध्यक्ष पूर्णानेंदु कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घघा घाट मुहल्ला में किराये पर रहने वाले बंटी उर्फ विक्की की हत्या में इसी थाना के शिवपुर टिकिया टोली निवासी गुलाब साह के दोनों पुत्र छोटू कुमार और विष्णु कुमार को गिरफ्तार. गिरफ्तार दोनों भाइयों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चार अप्रैल को छोटू के गैराज में बंटी उर्फ विक्की की हत्या गोली मार कर दी थी. इसके बाद बाइक से शव को लाकर सैदपुर नहर में फेंक दिया गया. पकड़े गये दोनों ने बताया कि बंटी उर्फ विक्की के साथ अवैध कारोबार करता था. इसी में रुपये को लेकर हुए विवाद में हत्या की गयी है. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों भाइयों ने अन्य सहयोगियों का नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें