12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता को चाथी मंजिल से दिया धक्का, मौत

दानापुर. कार व दस लाख दहेज की खातिर ससुरालवालों ने विवाहित को अपार्टमेंट के चार मंजिल से धक्का देकर गिरा दिया.

दानापुर. कार व दस लाख दहेज की खातिर ससुरालवालों ने विवाहित को अपार्टमेंट के चार मंजिल से धक्का देकर गिरा दिया. जिससे विवाहिता की मौत हो गयी. घटना शाहपुर थाने के अशोपुर स्थित इंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 406 की बुधवार की देर रात की बतायी गयी है. घटना के बाद ससुरालवाले मृतका के सास व ननद डेढ़ वर्षीय बच्चे को लेकर फरार हो गये. पुलिस ने मृतका के पति गौरव कुमार उर्फ गुड्डू व ससुर सदानंद झा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देर रात शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका पूजा देवी उर्फ खुशबू के भाई अशोक कुमार झा ने थाने में मृतका के पति गौरव कुमार उर्फ गुड्डू, ससुर सदानंद झा, सास इंदिरा देवी, ननद सोनी व मोनी आदि लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.

बताया जाता है कि मधुबनी जिले के सकरी थाने के सिरसायर मूल निवासी व वर्तमान में चाई टोला यूनियन बैंक मुसल्लाहपुर पटना में रहते हैं. अपनी बहन पूजा की शादी 26 अप्रैल 2021 में मूल निवासी मधुबनी के जयनगर व वर्तमान निवासी शाहपुर थाने के अशोपुर स्थित इंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 406 निवासी सदानंद झा के पुत्र गौरव कुमार से की थी. उन्होंने बताया कि दो साल से मेरी बहन पूजा से ससुराल वाले कार व दस लाख रुपये पिता व भाई से मांग कर लाने को कहा रहे थे और नहीं लाने पर जान मारने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम में पूजा से फोन पर बातचीत हुई थी. करीब नौ बजे रात में उसके पति गौरव ने फोन कर सूचना दी कि पूजा चार मंजिल के बालकॉनी से कूद गयी है और उसकी मौत हो गयी है. उन्होंने मृतका के पति, सास, ननद पर हत्या करने का आरोप लगाया है और ससुर व बड़ी ननद पर हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सूचना पर जब मृतका पूजा के ससुराल पहुंचे तो देखा की शव कपड़े में लिपटा था और जब शव को देखा तो शरीर पर कई जगह पर जख्म के निशान थे. उन्होंने बताया कि हत्या करने से पहले पूजा को पिटाई की गयी थी और चार मंजिल के बालकॉनी से धक्का देकर नीच फेंक देने का आरोप लगाया है. मृतक का पौने दो साल का एक पुत्र है. जिससे मृतका के सास व ननद ने लेकर फरार हो गयी हैं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मृतका के भाई अशोक कुमार झा के बयान पर मृतका के पति, ससुर, सास व ननद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और मृतका के पति व ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें