प्रतिनिधि, सुलतानगंज
नगर परिषद सुलतानगंज के कई वार्डों में जल संकट से लोगों को परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कई वार्ड का जायजा लिया. मुख्य पार्षद ने बताया कि गुरुवार को वार्ड संख्या1,2,3,4,15,17 व 20 आदि वार्डों में निरीक्षण कर समस्या समाधान का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि जल संकट की समस्या का निराकरण को लेकर निर्देश दिया गया है.नाला से पाइप हटाने का निर्देश
मुख्य पार्षद ने बताया कि जहां-जहां नाला होते हुए पेयजल का पाइप आया है. उसे अविलंब हटाने का नोटिस कार्यालय स्तर से संवेदक को दिया गया है. नाला होते हुए पाइप नहीं रखने का निर्देश दिया गया है.नाला का गंदा पानी पाईप में घर तक नही पहुंचे इसको लेकर निर्देशित किया गया है. पलंबर मिस्त्री गंगा चौधरी को सहयोगी के साथ जहां-जहां पाइप लीकेज और नल को टोटी से बेकार पानी बर्बाद हो रहा है. उसे ठीक करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.टीम बनाकर होगी जांच,मोटर लगाने पर होगी कार्रवाई
मुख्य पार्षद ने बताया कि जो भी उपभोक्ता नल-जल कनेक्शन में मोटर लगा कर पानी ले रहे है.वो अविलंब मोटर को खोल ले. नहीं तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए एक टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया गया है. हर हाल में सभी को पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से मिले, इसको देखते हुए निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है