कल्याणी. गुरुवार को माध्यमिक का नतीजा आने से पहले ही एक छात्र ने फांसी लगा कर जान दे दी. घटना नदिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत दोएर बाजार इलाके की है. इस घटना से परिवार टूट गया है. हालांकि परिणाम आने के बाद पता चला कि वह पास हो गया है. छात्र नाम सायन घोष बताया गया है. वह स्थानीय डोय बाजार हाइस्कूल का छात्र था. उसे आशंका थी कि वह पास नहीं हो पायेगा. गुरुवार सुबह वह नहीं उठा, तो परिजनों को संदेह हुआ. दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे, तो देखा कि सायन फंदे से झूल रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद शव को बरामद कर शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. सायन के चाचा सुरजीत घोष ने कहा कि वह अच्छा छात्र था. कुछ दिनों से परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित था. छात्र की मौत की खबर सुनकर स्कूल के शिक्षक भी सदमे में हैं. घटना से परिजन व इलाके के लोग शोक में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है