12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजीसी की अधिसूचना : करियर एडवांसमेंट स्कीम में प्रोन्नति के लिए पात्रता 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने करियर एडवांसमेंट स्कीम में यूजीसी रेगुलेशन -2010 के तहत प्रोन्नति की पात्रता 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

रांची (विशेष संवाददाता). विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने करियर एडवांसमेंट स्कीम में यूजीसी रेगुलेशन -2010 के तहत प्रोन्नति की पात्रता 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. उच्च शिक्षा के शिक्षकों के करियर एडवांसमेंट योजना के संबंध में यूजीसी रेगुलेशन-2018 में पात्रता पूर्ण करने पर तीन वर्ष यानि जुलाई-2021 तक पुराने रेगुलेशन में प्रोन्नति लेने का विकल्प था, लेकिन इस रेगुलेशन में एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के अनिवार्यता तथा अन्य प्रावधान विकल्प के लिए दी गयी अवधि में पूर्ण करना संभव नहीं था. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने यूजीसी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री से तर्क के साथ अवधि बढ़ाने की मांग भी की थी. इसके बाद यूजीसी ने अवधि 31 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ी दी है. भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष प्रो जेपी सिंघल ने बताया कि अब जो भी शिक्षक 31 दिसंबर 2024 तक पात्रता पूर्ण करते हैं, वे करियर एडवांसमेंट योजना के लिए यूजीसी रेगुलेशन 2010 का विकल्प चुन सकते हैं. महासंघ के झारखंड राज्य के महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा है कि यूजीसी के इस निर्णय से देश भर के हजारों शिक्षकों को राहत मिलेगी. शिक्षकों के हित में न्यायोचित निर्णय लेने के लिए शैक्षिक महासंघ ने यूजीसी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के विभिन्न विवि में कार्यरत प्राध्यापकों के लिए बहुत ही सार्थक, उपयोगी एवं स्वागत योग्य कदम है.

रांची विवि के 120 अतिथि शिक्षकों को मई 2023 से नहीं मिल रहा मानदेय

रांची. रांची विवि अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों अौर पीजी विभागों में 120 से अधिक सेवारत अतिथि शिक्षकों को मई 2023 से मासिक मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. विवि के कुछ गिने-चुने महाविद्यालय में सितंबर माह तक का मानदेय दिया जा चुका है, लेकिन कई महाविद्यालय का बकाया मई 2023 से ही है. दूसरी तरफ विवि की तरफ से बताया जा रहा है कि अतिथि शिक्षकों को मानदेय देने के लिए विवि के पास फंड नहीं है. अतिथि शिक्षक संघ के अमित कुमार ने बताया कि विवि ने होली के समय (21 मार्च 2024 को) सभी अतिथि शिक्षकों तथा नीड बेस्ड टीचर को 25,000 की अग्रिम राशि प्रदान कर अपना पल्ला झाड़ लिया. विवि अंतर्गत सभी मॉडल कॉलेज इन्हीं अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित किया जा रहा है. मानदेय का नियमित भुगतान नहीं होने से शिक्षक परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें