बेटे-बेटियों को राजनीति में स्थापित करने के लिए लालू ने किया बिहार का सत्यानाश संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बेटे-बेटियों को राजनीति में स्थापित करने के लिए लालू प्रसाद ने बिहार का सत्यानाश किया. अपने 15 वर्षों के शासनकाल में लालू प्रसाद ने बिहार को 50 साल पीछे धकेला. देश में ही नहीं पूरी दुनिया में बिहार और बिहार के रहने वाले उपहास के पात्र बने. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में अपनी पहचान बताने तक से बचते थे. लालू प्रसाद और उनके परिवार को बिहार की जनता कभी माफ करने वाली नहीं है. लालू प्रसाद लाख कोशिश कर लें, पिछली बार की तरह इस बार भी बिहार में उनका खाता नहीं खुलने वाला है. श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग आज भी नहीं भूले हैं कि जब चारा घोटाला में लालू प्रसाद को जेल जाने की नौबत आयी, तो किस तरह से उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया और बाद के दिनों में वर्षों तक वे जेल से सरकार चलाते रहे. लालू प्रसाद की नजर में विकास का मतलब केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाना रहा. गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले लालू प्रसाद ने भ्रष्टाचार के जरिए अपने परिवार की अमीरी बढ़ायी और अकूत बेनामी संपत्ति का अंबार खड़ा किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की पूरी राजनीति भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है