संवाददाता, धनबाद,
मार्क्सवादी समन्वय समिति के लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी ने बुधवार को बरवाअड्डा स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, केंद्रीय सचिव बबलू महतो, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो शामिल सहित समर्थक मौजूद थे. बुधवार की सुबह करीब 11 बजे समर्थकों का जुटान हीरापुर जिला परिषद मैदान में हुआ. वहां से रैली निकाली गयी. रैली एलसी रोड, सिटी सेंटर, धैया रोड होते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंची. दोपहर दो बजे भारी गर्मी में भी मासस समर्थकों में उत्साह देखने को मिला. जिला परिषद से रैली निकाली गयी: नामांकन से पूर्व जिला परिषद मैदान से रैली निकाली गयी. रैली में शामिल मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी व अन्य सिटी सेंटर, धैया रानी तालाब होते हुए मेमको मोड़ पहुंचे. सर्वप्रथम शहीद मनिंद्र नाथ मंडल की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस दौरान जगदीश रवानी ने कहा कि जब से भाजपा शासन में आयी है देश आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ता जा रहा है. पूंजीपति वर्गों का धन आसमान छू रहा है, वहीं गरीब ठगा महसूस कर रहा है. मौके पर मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान, दिलीप तिवारी, दिल मोहम्मद, बादल बाउरी, मंटू रवानी, शीतल दत्ता, दिनेश महतो, सुरेश दास आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है