12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा से पहले बड़ी सफलता, एक महिला हुई गिरफ्तार

पलामू में प्रधानमंत्री मोदी की सभा से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि इससे पहले बुधवार को माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर पलामू में पोस्टरबाजी की थी.

पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा (चार मई) को होने वाली है. पीएम के पलामू आने से पहले शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हुसैनाबाद में घर के बाहर बने बंकर (छोटे) से लैंड माइंस बनाने की सामग्री व बारूद समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. इसके साथ ही माओवादी नितेश यादव को पनाह देने के आरोप में अखिलेश यादव की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक महिला को भी किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माओवादियों के बंकर से विस्फोटक समेत कई सामान बरामद किए हैं. माओवादियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. जिस घर के सामने से बंकर मिला है वो घर अखिलेश यादव का है. मौके से अखिलेश यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि अखिलेश यादव और उनकी पत्नी टॉप माओवादी नितेश यादव को पनाह देते थे.

पोस्टरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने बढ़ाई थी दबिश

पिछले दिनों पलामू के हैदरनगर, पांडू समेत कई थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी की थी. पोस्टर चिपकाए जाने के बाद पुलिस हुसैनाबाद, हैदरनगर, पांडू और मोहम्मदगंज के सीमावर्ती इलाकों में लगातार अभियान चला रही थी. माना जा रहा है कि पुलिस की इसी दबिश के कारण माओवादी दूसरी तरफ कूच कर गए और सामान छुपा दिए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और उन्हें सफलता मिली.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : झारखंड की सभी 14 सीटों पर बीएसपी लड़ेगी चुनाव, नागमणि इस दिन करेंगे नामांकन

घाघरा इलाके की है घटना

पुलिस ने मीडिया को बताया है कि सर्च अभियान के क्रम में पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा इलाके में पुलिस को एक घर के बाहर कुछ संदिग्ध चीज नजर आई थी. पुलिस ने मौके पर अच्छी तरह से छानबीन की तो एक घर के बाहर एक बंकर मिला. उसके अंदर से पुलिस को कई सामान मिले हैं, जो माओवादियों के हैं.

बंकर से कई सामान बरामद

बंकर से माओवादियों का पिठू बैग, 200 ग्राम बारूद, लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, सोलर प्लेट, नक्सली जैकेट, लैंड माइंस में इस्तेमाल होने वाली बैट्री समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस को है नितेश यादव की गतिविधियों की खबर

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा हरही इलाके में नक्सली नितेश यादव की सक्रियता की जानकारी पुलिस को है. इस सूचना के आधार में पुलिस ने प्लान बनाकर सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में पुलिस को घाघरा के हरही इलाके में अखिलेश यादव नामक व्यक्ति के घर के पास बंकर मिला. एसपी ने बताया कि माओवादी नितेश यादव के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी चलेगा. अभियान में सीआरपीएफ की 172 वीं बटालियन शामिल थी. सर्च अभियान का नेतृत्व हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो कर रहे थे.

एल शेप में है बंकर

बंकर एल शेप में है. हालांकि यह छोटा बंकर है, लेकिन घर के बाहर इस तरह का बंकर होना स्वाभाविक नहीं है. अभी तक पुलिस को गांव की सीमा पर, जंगल में या पहाड़ों की गुफाओं में माओवादियों के बंकर मिले थे. इस बार घर के सामने बंकर में सामान छुपाकर रखे जाने की घटना का उद्भेदन होने के बाद पुलिस अन्य संदिग्ध जगहों पर भी नए सिरे से सर्च अभियान चला सकती है.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी के मेदिनीनगर दौरे को लेकर तैयारियां तेज, प्रशासन अलर्ट मोड पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें