रांची (वरीय संवाददाता). एक्सआइएसएस रांची का 63वां दीक्षांत समारोह शनिवार (चार मई) को होगा. समारोह में सत्र 2022-24 के कुल 247 विद्यार्थियों के बीच डिग्रियां बांटी जायेंगी. इसमें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 75, रूरल मैनेजमेंट के 55, फाइनांशियल मैनेजमेंट के 58 और मार्केटिंग मैनेजमेंट के 59 विद्यार्थी शामिल हैं. इसमें महेंद्र स्टील, महेंद्र इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड और महेंद्र फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड के चेयरमैन राजीव दुबे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 22 विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इसमें 11 विद्यार्थियों को गोल्ड, सात विद्यार्थी को सिल्वर और चार विद्यार्थी को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, छह विद्यार्थियों को 1.72 लाख रुपये का कैश प्राइज और 24 विद्यार्थियों को 7.2 लाख रुपये की संस्थागत छात्रवृत्ति सौंपी जायेगी. मौके पर सत्र 1990-92 एचआरएम संकाय के पूर्ववर्ती छात्र सह मारुति सुजुकी प्रालि के कार्यकारी पदाधिकारी सह सीएचआरओ सलिल लाल को फादर माइकल वैन डेन बोगार्ड एसजे मेमोरियल एलुमनी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम चार बजे से होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है