डीवीसी मैथन व पंचेत से पहुंचे दमकल ने बुझायी आग
चिरकुंडा.
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित इंडज्योति फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के कचरा गोदाम में शाम करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गयी. इससे गोदाम में करीब 12 लाख की संपत्ति जल गयी. गोदाम में लगभग आठ टन से ज्यादा प्लास्टिक कचरा रखा हुआ था. दो एसी भी जल गयी. डीवीसी मैथन व पंचेत से पहुंचे दमकल ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी. इस संबंध में गोदाम संचालक अमन सिंह ने बताया कि कचरा गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक व कचरा रखा हुआ था. शाम में गोदाम में भीषण आग लग गयी. इससे पूरा गोदाम परिसर धुएं से भर गया. आग की तेज लपटें उठने लगी. घटनी की सूचना चिरकुंडा पुलिस को दी गयी. इसके बाद डीवीसी मैथन व पंचेत के सीआइएसएफ अग्निशमन विभाग व एमपीएल के दमकल को सूचना दी गयी. मैथन से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझायी. सूचना पाकर निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, कुमारधुबी प्रभारी पंकज कुमार, पंचेत प्रभारी प्रभात रंजन राय, चिरकुंडा के एसआइ अर्जुन सिंह आदि पहुंचे और घटना की जानकारी ली. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वैसे चर्चा थी कि शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है