फतेहपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे के पालाजोड़ी मोड़ के समीप अज्ञात डंपर की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक की पहचान पालाजोड़ी गांव के ही रूपेश हेंब्रम, पिता नरेश हेंब्रम के रुप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि रूपेश हेंब्रम घर का इकलौता चिराग था. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम की खबर पाकर बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन वर्मा दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने नहीं माने. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे.नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ घनेश्याम राम, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को सूचना मिली तो तुरंत सभी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. सरकारी मुआवजा के तहत सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की भरोसा दिया. प्रशासन के द्वारा तत्काल राहत दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. बहरहाल, गोविंदपुर स्टेट हाइवे दिन-ब-दिन दुर्घटना का जोन बनते जा रहा है, जिस पर सैकड़ों लोगों की मौत हो जा रही है. खासकर जामताड़ा जिले के धुतला मोड़ से देवघर जिले के सीमा तक दुर्घटनाओं का जोन बना हुआ है. लोगों का कहना है कि सड़कों पर अनियंत्रित गति से दौड़ते वाहन दुर्घटना मानो रोजमर्रा की बात हो गयी है. यदि आकड़ों पर गौर किया जाए तो प्रतिमाह कई दुर्घटना गोविंदपुर साहिबगंज स्टेट हाइवे पर घटित होती हैं. प्रशासन की ओर से इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. आलम यह है कि कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है