14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 11 आइइडी बम बरामद

11 आइइडी बम बरामद किया.

प्रतापपुर. सीआरपीएफ व पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला कर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुसमाहा जंगल से 11 आइइडी बम बरामद किया. नक्सलियों ने चुनाव में पुलिस व पोलिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने व क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए बम लगाया था. सभी बम एक-एक किलो का है. सभी आइइडी बम को बम निरोधक दस्ता द्वारा डिफ्यूज किया गया. अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट मनीष कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी व पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाने को लेकर नक्सलियों द्वारा आइइडी बम लगाया गया है. सूचना के आलोक में सर्च अभियान चला कर बम बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर प्रतापपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों की हर गतिविधियों पर ध्यान रख कर अभियान चलाया जा रहा है. बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. प्रशिक्षु आइपीएस शुभम खंडेलवाल ने बताया कि आइइडी बम मिला है. अभियान में थाना प्रभारी कासिम अंसारी व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. संघरी घाटी में पाइप लदा ट्रक पलटा, लगी आग चतरा. चतरा-गया मुख्य पथ स्थित संघरी घाटी में लोहा का पाइप लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद ट्रक में आग लग गयी. देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा. वहीं चालक व उप चालक समय रहते बाहर निकल गये. ट्रक में आग लगने से लगभग तीन घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों ने ट्रक में आग लगने की सूचना सदर पुलिस व फायर बिग्रेड विभाग को दी. सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब आग पर काबू पाया गया. इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. ट्रक चतरा की ओर से गया की ओर जा रहा था. मालूम हो कि संघरी घाटी इन दिनों दुर्घटना जोन बनता जा रहा है. कुछ दिन पूर्व मिनी बस के पलटने से एक छात्रा सहित दो की मौत हो गयी थी. वहीं 18 लोग घायल हो गये थे. आये दिन यहां दुर्घटना होती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें