हजारीबाग. हजारीबाग संसदीय सीट के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. तीन मई तक निर्धारित समय सीमा के अंदर भाजपा से मनीष जायसवाल, कांग्रेस से जयप्रकाश भाई पटेल, बसपा मो मोइनउद्दीन अहमद, सीपीआइ से अनिरूद्ध कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक निशांत कुमार सिन्हा, भारतीय सर्वजन विकास पार्टी से सुरेश राम उर्फ सुरेश ठाकुर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से छटी देवी, समता पार्टी से भुवनेश्वर बेदिया, भारतीय आजाद सेना का प्रकाश सोनी, निर्दलीय से संजय मेहता, राजकुमार, श्याम बिहारी प्रजापति, कुंजबिहारी कुमार, शशि भूषण केसरी, मो सिराज, विनोद कुमार राणा, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार बेदिया, प्रकाश कुमार ने नामांकन किया है. चार मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. छह मई को नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के आठ उम्मीदवारों ने एक मई और दो मई को नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के कक्ष में भरा. झापा के निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार उर्फ बबलू ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रस्तावक और समर्थक के रूप में नारायण प्रसाद, मो हसन, सूरज कुशवाहा, अभय कुशवाहा शामिल थे. निर्दलीय प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रजापति ने डीसी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी के साथ राजेश प्रजापति, मनोज प्रजापति, सुचिता एक्का, कविता देवी शामिल थी. निर्दलीय प्रत्याशी कुंज बिहारी कुमार ने नामांकन पर्चा बुधवार को दाखिल किया. इनके साथ सहदेव साव, गंगाधर कुमार, मनोज कुमार निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि पूरा देश में महंगाई, बेरोजगारी से आम लोग परेशान है. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाजपा हटाओ देश बचाओ नारे के साथ पूरे देश में अभियान पार्टी चला रही है. प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पीके पांडेय, अजय सिंह, डॉ मिथलेश दांगी, आफताब आलम, सुजीत घोष समेत पार्टी के कई लोग शामिल थे. नवाबगंज पार्टी कार्यालय से पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ता और समर्थक जुलूस के शक्ल में नामांकन करने पहुंचे थे. निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि हजारीबाग की संसदीय सीट की सबसे बड़ी समस्या पलायन है. हजारीबाग में काफी मात्रा में खनिज संपदा है. इसके बावजूद यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रजापति ने कहा कि 70 साल के लोकतांत्रिक शासनकाल में गैर बराबरी की राजनीति की गई. जिससे इस क्षेत्र में असंतोष की भावना पैदा हुई. निर्दलीय प्रत्याशी कुंज बिहारी कुमार ने कहा कि संसदीय सीट में बेहतर शिक्षा के लिए काम करूंगा. संसदीय सीट में तकनीकि शिक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और संस्थान खोले जायेगें. पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के निशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी पार्टी देश के कई राज्यों में चुनाव लड़ रही है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी शशि भूषण केशरी, मो सिराज और बहुजन समाजवादी पार्टी मो मोइनुउद्दीन अहमद ने निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. इन प्रत्याशियों के साथ कई समर्थक और प्रस्तावक उपस्थित थे. शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन आठ उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. भारतीय सर्वजन विकास पार्टी से सुरेश राम उर्फ सुरेश ठाकुर ने नामांकन किया. अखिल भारतीय परिवार पार्टी के छटी देवी, समता पार्टी से भुवनेश्वर बेदिया, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार राणा, अभिषेक कुमार, भारतीय आजाद सेना से प्रकाश सोनी, निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार बेदिया, प्रकाश कुमार ने नामांकन परचा भरा. नोट बॉक्स में लेना है 3हैज31में- बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे हजारीबाग. बैलगाड़ी पर सवार होकर निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक कुमार शुक्रवार को नामांकन करने के लिए समाहरणालय पहुंचे. बैलगाड़ी पर सवार उम्मीदवार को देखने के लिए समाहरणालय के कर्मचारी से लेकर आम लोग पास पहुंच गये. दो बैलगाड़ी के साथ समाहरणालय परिसर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. पूरे क्षेत्र में बेरोजगारी और महंगाई है. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन परचा दाखिल करने आया हूं. दोनों बैलगाड़ी हुरहुरू बाबा पथ के बैजू साव और काली राम का था. उम्मीदवार बैलगाड़ी में बैठकर समर्थकों के साथ शहर का भ्रमण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है