भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के पनियाडीह गांव में एक महिला की फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृत महिला आमोद सिंह की 30 वर्षीय पत्नी ममता देवी है. महिला की मौत के बाद परिवार में मातम पसड़ गया. परिजनों ने बताया कि बुधवार को मृतका के देवर की शादी के बाद बहुभोज का आयोजन किया गया था. जिसमें परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार शादी के जश्न में शामिल हुए थे. देवर के बहुभोज में रात भर नाच गान हुआ. इससे थकने से सभी लोग दिन में सो गए थे. दोपहर में जब सभी लोग उठे तो ममता दिखाई नहीं दी. परिजनों ने इनके रूम का दरवाजा खोला तो देखा की वह छत के पंखे में लटक रही है. इसे देख परिजनों ने आनन फानन में नीचे उतारा. तब तक ममता की मौत हो गई थी. ममता की शादी बारह वर्ष पहले हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. मृतका के पति आमोद सिंह ने ससुराल सारण जिला के मढ़ौरा थाना के मिर्जापुर में खबर दी. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगा घटना की सूचना 112 में दी. जिसपर एसआई श्रीभगवान तिवारी दलबल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि जब से देवर विनोद सिंह की शादी तय हुई थी, तब से परिवार में विवाद कर रही थी. शादी में कम खर्च करने का दबाव बना रही थी. उसके देवर के शादी की बारात 26 अप्रैल को वापस आने के बाद से नाराज चल रही थी. इसके बाद महिला ने फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया. में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने बाद ही घटना की सही कारण का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है