मंसूरचक. प्रखंड के मंसूरचक पंचायत के वार्ड संख्या 7 के ग्रामीण इस भीषण तपिश में बिजली,पानी के लिये दर-दर की ठोकरे का रहे हैं. ग्रामीण वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब चल रहा हैं. जिसकी सूचना विभाग के जेइ को दिया गया. बावजूद अब तक समस्या यश की तस बनी हुई हैं. इस भीषण तपिश गर्मी में लोग एक सप्ताह से बिजली की रोशनी एवं पंखा चलाने के लिए तरस रहें हैं. नतीजतन विवश होकर लोग तपिश से बचने के लिए वट वृक्ष के नीचे सहारा लेकर तपिश गर्मी से बचाव कर रहे हैं. स्थानीय लोगो ने बताया कि बिजली विभाग में कही भी किसी जगह ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उसे 24 घंटा के अंदर बदलने का प्रावधान हैं.लेकिन इस इलाके में एक सप्ताह से खराब चल रहा ट्रांसफार्मर को बदलना तो दूर कोई पदाधिकारी या स्थानीय जनप्रतिनिधि सुधि तक लेने नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने कहा बिजली के सहारे ही पानी टंकी से पानी सप्लाई होता है जो घर-घर नल में जल पहुंचती हैं. वह भी पानी सप्लाई बंद हो.यह गांव बीड़ी मजदूरो का गांव हैं. जहां किन्ही के घर में समरसेबुल नही हैं. कुल-60 उपभोक्ता बिजली कनेक्शन से जुड़े हुए हैं.ग्रामीण मोहम्मद परवेज आलम ने बताया कि पानी के आभाव का भी खामियाजा इस मुहल्ले को भुगतना पर रहा हैं. लोग उर्दू मध्य विद्यालय आलमचक में लगी चापाकल के सहारे जीवन जी रहे हैं. सुबह लोग स्कूल खुलने से पहले छह से आठ बजे तक पानी लेने के लिए एवं स्नान करने के लिए भीड़ लगी रहती हैं. फिर शाम छह बजे से देर रात तक लोग डब्बा,बाल्टी में पानी उक्त स्कूल के चापाकल से लाकर घर में रखते हैं. ऐसी विषम परिस्थित से मुहल्ले के लोग हलकान रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है