13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतासराय में घर से लाखों की संपत्ति चोरी

थाना क्षेत्र के अतासराय गांव मे गुरूवार की रात्रि एक सूनसान घर को निशाना बनाया. सूनसान घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने घर मे रखे दो लाख रूपया नकद समेत करीब पांच लाख रुपये का सोने - चांदी का आभूषण चुरा लिया.

इसलामपुर. थाना क्षेत्र के अतासराय गांव मे गुरूवार की रात्रि एक सूनसान घर को निशाना बनाया. सूनसान घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने घर मे रखे दो लाख रूपया नकद समेत करीब पांच लाख रुपये का सोने – चांदी का आभूषण चुरा लिया. घटना के सबंध मे भुक्तभोगी गृहस्वामी इसलामपुर थाना क्षेत्र के अतासराय गांव निवासी शिवनाथ कुमार ने बताया कि इसलामपुर थाना क्षेत्र के अतासराय गांव मे मेन रोड पर हमारा मकान है. उस मकान मे हमारा छोटा भाई चंदन कुमार रहता है. घर मे ताला लगाकर हमारा छोटा भाई चंदन कुमार अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए पटना गया हुआ था , कि गुरूवार की रात्रि मे अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे के दीवार के सहारे छत पर चढ़कर गेट का ताला तोड़कर कमरे का ताला तोड़ते हुए कमरे में रखे गोदरेज एवं बक्सा का ताला तोड़कर उसमे रखे दो लाख रूपया नकद सही7त करीब पांच लाख रूपये का सोने – चांदी का आभूषण के साथ कीमती कपड़ा , बर्तन को चोरों ने चुरा लिया. भुक्तभोगी गृहस्वामी शिवनाथ कुमार ने बताया कि भगिनी के शादी के लिए घर मे नकद दो लाख रूपया रखा हुआ था. जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. घटना के संबंध में भुक्तभोगी गृहस्वामी शिवनाथ कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी गृहस्वामी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस लिखित आवेदन के आधार पर घटना की तफ्तीश कर रही है. पुलिस जल्द इस चोरी की घटना का उदभेदन कर चोरों को चिन्हित कर संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने काम करेगीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें