जमुआ.
जमुआ थाना क्षेत्र चनमनो गांव की विवाहिता चांदनी कुमारी की मौत के मामले में उसके पति टिंकू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चांदनी की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद उसके भाई जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी चंदन कुमार राम ने बहन के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला (कांड संख्या 108/ 24) दर्ज किया था. शिकायत में चंदन ने कहा था कि चांदनी की शांदी वर्ष 2016 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार थाना क्षेत्र चनमनो गांव के परमेश्वर राम के पुत्र टिंकू राम से की थी. कुछ दिनों तक मेरी बहन को ससुराल वालों ने अच्छी तरह रखा. इसके बाद मारपीट करने लगा. 28 अप्रैल के बाद 30 अप्रैल को उसकी बहन के साथ ससुराल वालों ने फिर मारपीट की. इसके बाद उसे बताया गया कि उसकी बहन की मौत हो गयी है. सूचना पर वह चनमनो गांव पहुंचा. उसने अपने बहनोई समेत बहन की सास, सुसर व अन्य लोग ने एक साजिश रचकर हत्या का आरोप लगाया. पिंटू राम, परमेश्वर राम, सुरेंद्र राम समेत अन्य को आरोपित किया. जमुआ पुलिस ने कांड अंकित कर मृतका के पति पिंटू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है