अमरपुर. शहर के बस स्टैंड चौक के समीप बाइक के धक्के से सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी रामप्रसाद गुप्ता की पत्नी विद्या देवी (75) वर्ष शुक्रवार की शाम सड़क पार कर अपने घर जा रही थी. तभी बस स्टैंड की ओर से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर महिला को धक्का मार दिया. हालांकि बाइक चालक ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी वृद्धा को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जख्मी वृद्धा का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. सर्पदंश से युवक की स्थिति गंभीर अमरपुर. शहर के बस स्टैंड के समीप एक मकान में मजदुरी करने के दौरान सर्पदंश से एक युवक की स्थिति गंभीर हो गयी. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोरगम्मा गांव निवासी ब्रजेश चौधरी अमरपुर बस स्टैंड के समीप एक मकान में मजदुरी कर रहा था. तभी ईंट उठाने के दौरान एक सर्प युवक के पैर में लिपटकर उसे डंस लिया. आनन-फानन में युवक ने लाठी से सांप को मार डाला और मरे हुए सांप को बोरे में डालकर उसे अपने साथ लेकर अपना उपचार के लिए अस्पताल पहुंच गया. जहां डॉ ज्योति भारती द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है