26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लेनदेन को लेकर प्राथमिकी दर्ज

जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी सुबोध पाल के पुत्र राजू पाल के आवेदन पर थाना में पैसे की लेनदेन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी सुबोध पाल के पुत्र राजू पाल के आवेदन पर थाना में पैसे की लेनदेन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इसमें पीड़ित द्वारा भागलपुर जिला के सबौर थाना अंतर्गत बड़ी इब्राहिमपुर निवासी शंकरपाल के पुत्र मुकुल कुमार आनंद के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामला पैसों की लेनदेन से जुड़ा हुआ है और आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

———-

मारपीट को लेकर दर्ज कराया मामला

जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एक पक्ष के संजय मंडल की पुत्री सुप्रिया ने पड़ोस के ही रामजीवन मंडल के पुत्र सच्चिदानंद मंडल, सच्चिदानंद मंडल के पुत्र आर्यन और प्रशांत शंकर मंडल उर्फ शैलेंद्र की पत्नी रुचिका भारती सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. जबकि दूसरे पक्ष के रामजीवन मंडल की पत्नी प्रभादेवी ने महेंद्र मंडल के पुत्र संजय मंडल, पत्नी सुनीता देवी, पुत्री सुप्रिया एवं पुत्र सुधांशु तथा मुकेश के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का है और दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

——

27 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

जमालपुर. रेल थाना पुलिस जमालपुर ने शुक्रवार को अभयपुर रेलवे स्टेशन से 27 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी गोपाल प्रसाद मंडल का पुत्र बादल है. जो 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल से शराब की खेप लेकर जमालपुर में उतरने के बजाय, पुलिस की नजर से बचने के लिए अभयपुर में उतरा था, लेकिन वहां तैनात रेल पुलिस के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि उसके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें