मधुबनी . नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में शराब पीकर हंगामा करते तीन शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना बीते गुरुवार की रात की है जब तीन लोग शराब पीकर सदर अस्पताल में हो हंगामा कर रहे थे. इसी बीच किसी ने नगर थाना को इस बात की जानकारी फोन पर दी. नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में रहिका थाना के सोनमनी गांव के कृष्ण मुखिया, हरिनारायण मुखिया एवं मोहन मुखिया शामिल है. तीनों गिरफ्तार शराबियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है