संदेश. थाना क्षेत्र के अखगांव पंचायत के ग्राम नारायणपुर में शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस संबंध में किसान ने एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी तथा थाना को आवेदन दिया है. नारायणपुर निवासी किसान ओमप्रकाश सिंह गांव से पूरब पपीता की खेती करते हैं, जहां पपीता फसल को पटवन देने को लेकर बिजली चालित मोटर लगाने के लिए बिजली का मीटर लगाये हुए हैं. शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे मीटर के शॉर्ट सर्किट से झोंपड़ी में आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों को देख कर किसी की हिम्मत काम नहीं की. तबतक बगल में खड़े ट्रैक्टर तथा बाइक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ट्रैक्टर, बाइक के साथ-साथ पानी का मोटर, झटका मशीन, बैग में रखे 35 हजार रुपये नकद, 20 किलो डिलेवरी पाइप, ओढ़ना सहित पूरा कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया. इस संबंध में किसान ने एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी तथा थाना को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है