गया. शहर में सिकरिया मोड़, गेवाल बिगहा व कोचर पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सड़क पर बसों की पार्किंग कर मुख्य मार्ग अवरुद्ध करनेवालों के विरुद्ध शुक्रवार को एसएसपी आशीष भारती ने अभियान चलाया. एसएसपी के आदेश पर ट्रैफिक डीएसपी निशु मल्लिक, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से चलाये गये अभियान में बस मालिकों से जुर्माना के रूप में दो लाख 89 हजार पांच सौ रुपये वसूला गया. एसएसपी ने बताया है कि यातायात जाम से निबटारा दिलाने व यातायात नियमों के उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान में गया शहर के सिकरिया मोड़, गेवलबिगहा मोड़ और कोचर पेट्रोल पंप के निकट कार्रवाई की गयी. इसमें अवैध पार्किंग, बिना परमिट के चलाये जा रहे वाहनों, बिना इंश्योरेंस के चलाये जा रहे वाहन, यातायात में बाधा उत्पन्न करनेवाले वाहनों व बिना फिटनेस के वाहनों से जुर्माना के रूप में 2,89,500 की जुर्माना राशि वसूली गयी है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है