बोधगया. तथागत बुद्ध की 2568वीं जयंती समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है व इसे बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही है. बुद्ध पूर्णिमा यानी 23 मई को जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा व इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व सम्मानित अतिथि के रूप में कोलकाता से थाई काउंसुल जनरल भी शामिल हो रहीं हैं. जयंती समारोह के तहत यूं तो मुख्य कार्यक्रम 23 मई को महाबोधि मंदिर में आयोजित होगा पर, इसमें शामिल होने के लिए यहां महाराष्ट्र व अन्य हिस्से से बौद्ध श्रद्धालु 22 मई से ही पहुंचने लगेंगे. उनकी वापसी 24 मई तक हो पाती है. इसे लेकर बीटीएमसी द्वारा कालचक्र मैदान में टेंट व पंडाल लगा कर उन्हें आवासन की व्यवस्था की जाती है व लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं के भोजन की भी व्यवस्था की जाती है. तीन दिनों तक बोधगया में गहमागहमी के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय प्रशासन काफी सजग है व अभी से ही तैयारी व रणनीति बनायी जा रही है. बोधगया के विभिन्न क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती व चोर-उच्चकों से उनकी हिफाजत को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग जिला मुख्यालय से की जा रही है. इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुद्ध जयंती पर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है व जरूरत के मुताबिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है